कटघोरा अनुभाग के थानों में लावारिस वाहनों की नीलामी 25 को

कटघोरा अनुभाग के थानों में लावारिस वाहनों की नीलामी 25 को

कोरबा, 24 नवंबर (हि. स.)। कल दिनांक 25 नवंबर 2024 को कटघोरा अनुभाग के थानों में 454 लावारिस वाहनों की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी थाना कटघोरा, दर्री, कुसमुंडा, बाँकी मोगरा और दीपका में आयोजित की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर यह नीलामी आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी थाना और चौकियों को निर्देशित किया था कि उनके थाना व चौकी में काफी संख्या में लावारिस वाहन खड़े हैं जिनका निराकरण किया जाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

—————