सांड़ ने किया दो किसानों को किया लहूलुहान, गांव में हड़कंप

सांड़ ने किया दो किसानों को किया लहूलुहान, गांव में हड़कंप

जालौन, 25 नवंबर (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र में ग्राम भेंड़ के किसान इकठ्ठा होकर खेतों में नुकसान पहुंचा रहे आवारा सांड़ों को खदेड़ कर गोशाला ले जाने का प्रयास कर रहे थे। तभी सांड़ ने हमला बोलकर दो किसानों को बुरी तरह रौंद कर लहूलुहान कर दिया। घायल किसानों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सांड़ के हमले के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

वहीं, मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने में बाद कोंच से पालिका की टीम कैटल कैचर के भेज कर सांड़ को पकड़वाया गया। खेतों में मवेशियों के झुंड घूम रहे जिससे किसानों को अपनी फसलें बचाना मुश्किल हो रहा है। नदीगांव विकास खंड के ग्राम भेंड़ में पिछले कई दिनों से भारी संख्या में आवारा सांड़ घूम रहे है। ये आवारा सांड़ किसानों की खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद कर रहे हैं। गांव के किसान इकठ्ठा होकर आवारा सांड़ों को खदेड़ कर गोशाला में बंद करने का प्रयास कर रहे थे। तभी सांड़ ने हमला बोल कर किसान नीरज (35) तथा अंकित (25) को बुरी तरह रौंद डाला। जिससे दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए। किसानों ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। सोमवार को उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर संज्ञान लेकर अधिकारियों ने कोंच नगर पालिका से कैटल कैचर की टीम भेज कर सांड़ को पकड़वाया और गोशाला में बंद कराया।

—————