जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने को लेकर कानपुर पुलिस रही मुस्तैद

जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने को लेकर कानपुर पुलिस रही मुस्तैद

कानपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। आमजन में सुरक्षा के भाव जागृत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को शहर के संवेदनशील क्षेत्राें में पुलिस बल की तैनाती की है। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्दर ने जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कई क्षेत्रों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रावतपुर क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के मौके पर होने वाले संभावित कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी को चेक किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्दर के नेतृत्व में रावतपुर थाना क्षेत्र में आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने व क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृण करने के उद्देश्य से पैदल गस्त किया। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने निर्देश दिया।

—————