खूंटी की करुणा रूंडा बनी राज्यस्तरीय खो खो टीम की कप्तान

खूंटी की करुणा रूंडा बनी राज्यस्तरीय खो खो टीम की कप्तान

खूंटी, 19 दिसंबर (हि.स.)। । कर्रा रोड खूंटी नवाटोली निवासी और उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय खूंटी की आठवीं कक्षा की छात्रा करूणा रूंडा को खो खो अंडर 14 राज्यस्तरीय सब जूनियर टीम की कप्तान बनाई गई है। कप्तान नियुक्त किये जाने पर अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष तपन कुमार घोष, महासचिव मार्शल बारला, सचिव बिरसा लोहरा, प्रशांत कुमार, जितेन्द्र पांडेय, उमेश सिंह, जयराम महतो, विश्वनाथ गौंझू, डॉ पीके विश्वास, अंथोनी मारशलन हंस आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

—————