नक्सलियाें से शांतिवार्ता,वायरल वीडियो वाला युवक पुलिस कर्मचारी नही  – सुंदरराज पी. 

नक्सलियाें से शांतिवार्ता,वायरल वीडियो वाला युवक पुलिस कर्मचारी नही  – सुंदरराज पी. 

जगदलपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर में एक युवक ने नक्सली और सरकार के बीच शांतिवार्ता के लिए अबूझमाड़ के जंगल जाने का दावा करता अपना वीडियो वायरल किया है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए जोर लगा रही है, जिससे बहुत ज्यादा खून-खराबा हो रहा है। लेकिन मैं नहीं चाहता कि नक्सलवाद खत्म हो, बल्कि हिंसा खत्म हो। दरअसल यह युवक कौन है, कहां का रहने वाला, इसकी जानकारी नहीं है। इंस्टाग्राम में mk_muriya नाम की एक आईडी से वीडियो अपलोड हुआ है, जिसका स्क्रीन रिकॉर्ड अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है। वीडियो में दिख रहा युवक स्वयं को आत्मसमर्पित नक्सली और वर्तमान में पुलिस का जवान बता रहा है। इस वायरल विडियाे के संबध में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने आज बताया कि इस वायरल वीडियो में दिखने वाला युवक पुलिस कर्मचारी नही है।सस्ती लाेकप्रियता के लिए इसने वीडियो बनाकर वायरल किया है।

उल्लेखनीय है कि वायरल वीडियो के माध्यम से युवक ने यह कहा है कि मैं बहुत बड़ी कोशिश करने जा रहा हूं। वह नक्सली संगठन छोड़कर आया है। उसने कहा है कि मैं जानता हूं, मैं यह कर सकता हूं। अबूझमाड़ के क्षेत्र में कदम रख रहा हूं। मैं नक्सलवाद को बचाना चाहता हूं। युवक ने आगे कहा कि सभी को लगता है कि मेरी पुलिस की नौकरी की वजह से नक्सली मेरे जानी दुश्मन बन गए हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। युवक बस्तर संभाग के सातों जिले में से किस जिले का रहने वाला है, यह भी अभी स्पष्ट नहीं है।