तुलसी पूजन दिवस मनाने को लेकर हिंदू जागरण मंच की बैठक

तुलसी पूजन दिवस मनाने को लेकर हिंदू जागरण मंच की बैठक

रांची, 22 दिसंबर(हि.स.)। हिंदू जागरण मंच, रांची महानगर की एक बैठक रविवार को विशालाक्षी बैंक्वेट हाल में आयोजित की गई। इसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन सह स्नेह मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया।

महानगर अध्यक्ष निशांत चौहान ने बताया कि लगातार 20 वर्ष से हिंदू जागरण मंच के इस वार्षिक कार्यक्रम में हिंदू समाज के सभी संगठन, कार्यकर्ता, आम लोग उपस्थित होते है और भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होते है। उसी का फल है कि अब घर घर में तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है।

बैठक में प्रमुख रुप से प्रदेश संयोजक ऋषिनाथ शाहदेव, हिंदू जागरण मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुजीत सिंह, राकेश कर्ण,सोनू कुमार, चंदन मिश्रा, निशांत यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

—————