अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवकाें काे मारी टक्कर, दाे की हुई माैत

अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवकाें काे मारी टक्कर, दाे की हुई माैत

जगदलपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मिचनार के पास दो युवकों अमन और याकूब निवासी जगदलपुर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लगते ही परिजन अस्पताल पंहुच गये हैं।

जगदलपुर से 8-9 युवक अपनी-अपनी बाईक से आज गुरूवार को लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार घूमने के लिए निकले थे। मिचनार से पहले ही एक अज्ञात वाहन ने अमन और याकूब की स्कूटी काे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी थी, उन्हें उपचार के लिए मेकाॅज लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। दाेनाें मृतक युवकाें के शव के पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया है।