बीजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएमएफ की राशि जारी करने सीएम को लिखा पत्र

बीजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएमएफ की राशि जारी करने सीएम को लिखा पत्र

बीजापुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले में डीएमएफ निधि पर सरकार ने रोक लगा दी है, जिसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने आज शनिवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीएमएफ निधि की जारी करने की मांग की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में डीएमएफ निधि को लेकर कहा गया है कि बीजापुर जिले को मिलने वाले डीएमएफ राशि से शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य विकास कार्यों में इस राशि का उपयोग प्रशासन करता है। लेकिन सरकार ने किन्ही कारणों से डीएमएफ की राशि पर रोक लगा दी है। जिसके बाद से बीजापुर में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग में असका बुरा असर पड़ा है। यहां कार्यरत डॉक्टर, नर्स एंव अन्य कर्मचारियों को वेतन इसी निधि से दिया जाता है। लंबे समय से वेतन नही मिलने के चलते डॉक्टर नौकरी छोड़कर जाने लगे हैं। जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षादूत के रूप में कार्यरत शिक्षक भी वेतन नही मिलने के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते डीएमएफ निधि जारी करने की मांग किया गया है।

वहीं जिलाध्यक्ष मुदलियार ने कहा कि, तमाम समस्याओं का निराकरण जल्द होगा। चूंकि प्रदेश में विष्णु की सुशासन सरकार है, सभी वर्ग का ध्यान देनी वाली भाजपा की सरकार है। इस समस्या का समाधान अविलंब करेगी ऐसा विश्वास है।

—————