बलौदाबाजार : खाद्य विभाग क़ी टीम ने शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स में दी दबिश
बलौदाबाजार, 31 जनवरी (हि. स.)। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन क़ी टीम ने आज गुरुवार क़ो बलौदाबाजार के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न नारकोटिक्स औषधियों का संग्रहण पाया गया। औषधि क़ी खरीद बिक्री के सबंध में जानकारी ली गई। सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों क़ो नियमानुसार नारकोटिक्स दवाओं का विक्रय एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये गए।
बलौदाबाजार नगरीय क्षेत्र में अपोलो फार्मेसी बजरंग मेडिकल स्टोर्स, शंभू मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स, चौहान मेडिकल स्टोर्स, बजरंग होम्यो पॉइंट क़ा सघन निरीक्षण किया गया। नारकोटिक्स औषधियों क़ी क्रय विक्रय क़ी संतोषजनक जानकारी संतोषजनक़ नहीं दिए जाने पर औषधि एवं प्रशासन अधिनियम 1940 के तहत आगामी कार्यवाही क़ी जाएगी। शहर में स्थित समस्त मेडिकल स्टोर्स नियमानुसार नारकोटिक्स दवाईयों का क्रय विक्रय करने निर्देशित किया गया।