फतेहाबाद में तीन युवकों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों ठगे, एफआईआर दर्ज
फतेहाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना के युवक व उसके दो रिश्तेदारों को विदेश भेजने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा लाखों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में भाटिया नगर, टोहाना निवासी दयाल सिंह ने कहा है कि वह विदेश जाकर करियर बनाना चाहता था। करीब एक साल पहले उसने रेलवे रोड स्थित स्टीफन वीजा कंसलटेंट से सम्पर्क किया। वहां शमशेर सिंह निवासी सिम्बलवाला ने बताया कि उसके आस्ट्रेलिया में रिश्तेदार हैं, जिनकी कम्पनी वीजा स्पोंसर करती है। उनके माध्यम से वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। शमशेर के दो पार्टनरों लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्खा व मलकीत उर्फ मान सिंह निवासी महासिंहवाला, मूनक ने उसे आस्ट्रेलिया में सेट करवाने की बात कही और 18 लाख का खर्च बताया और कहा कि अगर वह कुछ लोगों को साथ जोड़ेगा तो उसे 14 लाख देने होंगे। इनकी बातों में आकर उसने अपनी मौसी के लड़के प्रवीन कुमार निवासी लोहारी, हांसी, अनिल कुमार निवासी कुरूक्षेत्र को भी आस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार किया और प्रत्येक से 14 लाख की बात कहते हुए कागजात मंगवा लिए। इसके बाद उन्होंने कभी मेडिकल करवाने, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन तो कभी वीजा के नाम पर आरोपियों को 9 लाख 31 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने फोन उठाने बंद कर दिए और टोहाना में अपना सैंटर बंद कर इसे नरवाना में खोल लिया। जब वह नरवाना जाकर इन लोगों से मिला तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे पैसे लौटाने से इंकार कर दिया और गुण्डे बुलाकर जान से मरवाने की धमकी दी। इस पर पीड़ित ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में शहर टोहाना पुलिस ने शमशेर सिंह, लखविन्द्र सिंह व मलकीत के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।