रायगढ़ के दो वार्डों में भाजपा पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
रायगढ़, 31 जनवरी (हि.स.)।नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन भाजपा को लगातार दूसरी सफलता मिली। पहले वार्ड क्रमांक 18 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी पूनम दिबेश सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हुई। बाद में वार्ड क्रमांक 45 से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुए। वार्ड क्रमांक 18 की कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने नामांकन फार्म वापस लिया। उसके कुछ देर बाद ही वार्ड क्रमांक 45 से कांग्रेस प्रत्याशी खिरीलाल सिंह ठाकुर ने नामांकन पत्र वापस लिया। जिससे भाजपा को नगरनिगम के पार्षद चुनाव में दूसरी सफलता मिल गई।
रायगढ़ है कि नगरनिगम चुनाव के लिए नामांकन फार्म वापस करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है। जिससे आज सुबह से नामांकन फार्म वापस लेने लोग कलेक्टोरेट पहुंच रहे थे। जिससे शाम तक कलेक्टोरेट के भीतर गहमा-गहमी रही।