झुमरीतिलैया की मिताली सिन्हा ने बीपीएससी की परीक्षा में सफल हो कर लहराया परचम

झुमरीतिलैया की मिताली सिन्हा ने बीपीएससी की परीक्षा में सफल हो कर लहराया परचम

कोडरमा, 31 जनवरी (हि.स.)। झुमरीतिलैया शहर के सीडी कालोनी स्थित टीओपी गली निवासी भैया किशोर कुमार की पुत्री मिताली सिन्हा ने बीपीएससी की परीक्षा में 60वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। मीडिया से बातचीत में मिताली सिन्हा के पिता भैया किशोर कुमार और माता ममता सिन्हा ने बताया कि इसकी प्रारम्भिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया से हुई है।

इसके पश्चात बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की। वहीं एमबीए एग्रीकल्चर की पढ़ाई आनंद यूनिवर्सिटी गुजरात से पूरी की है। आगे उन्होंने बताया कि मिताली तीन भाई बहन में सबसे छोटी है। उनकी बड़ी बहन शालिनी सिन्हा डीआरएम ऑफिस धनबाद में अपना योगदान दे रही है और भाई गुड़गांव के एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।

बातचीत में मिताली सिन्हा ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों एवम माता-पिता को देती है। वहीं बड़ी बहन शालिनी सिन्हा से प्रेरित होकर परीक्षा की तैयारी में जुटी थी।

—————