शहडोल: ट्रैक्टर के नीचे दबने से ढाई साल की बच्ची की मौत, बचाने की कोशिश में दादा भी घायल
शहडोल, 3 फ़रवरी (हि.स.)। शहडोल में साेमवार सुबह ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक ढाई साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को बचाने की कोशिश में उसके दादा भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार घटना सोमवार सुबह 7 बजे गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव की है। मासूम बच्ची घर के सामने खड़े ट्रैक्टर में खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची ने ट्रैक्टर का स्टीयरिंग पकड़कर हिलाना शुरू किया। ट्रैक्टर न्यूट्रल गियर में होने के कारण आगे बढ़ने लगा और बच्ची नीचे गिरकर टायर के नीचे आ गई। बच्ची को बचाने की कोशिश में उसके दादा भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका वर्तमान में अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गए। उनका मानना था कि यह घरेलू दुर्घटना है, जिसमें किसी की लापरवाही शामिल नहीं है, हालांकि, गांव के कुछ बुद्धिजीवियों के समझाने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस 6 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद परिजनों को खुद ही बच्ची का शव लेकर अस्पताल जाना पड़ा। अस्पताल से दोबारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्टाफ उर्स में व्यस्त था, सूचना जब अस्पताल से मिली तो हमारी टीम मौके पर पहुंच मार्ग कायम कर जांच कर रही है।
—————