राजगढ़ः उधारी पर सूदखोर ने मांगा दस प्रतिशत ब्याज, केस दर्ज 

राजगढ़ः उधारी पर सूदखोर ने मांगा दस प्रतिशत ब्याज, केस दर्ज 

राजगढ़, 4 फरवरी (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में सूदखोर के द्वारा उधारी पर दस प्रतिशत ब्याज की मांग की गई, नही देने पर पीड़ित को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।

पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार खिलचीपुर निवासी जावेदखां ने शिकायत दर्ज की, 2020 में कंवरलाल सौंधिया से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे, जिसमें समय पर राशि अदा कर दी गई, उसके बाद भी आरोपित उससे दस प्रतिशत ब्याज की मांग कर रहा है।

पीड़ित का कहना है कि आरोपित ने उससे खाली चेक पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए है। ब्याज की राशि नही देने पर आरोपित गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 308(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————