गायब मां को पुलिस ने बेटे से मिलवाया
हरिद्वार, 23 फ़रवरी (हि.स.)। बीते एक महीने से घर से गायब चल रही मां को तलाश कर थक चुके बेटे के चेहरे पर उस समय मुस्कान लौट आई जब हरिद्वार पुलिस ने मां को सकुशल बेटे से मिलवाया।
हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली में एक हृदय द्रवित करने वाली घटना सामने आयी जब पिता का साया सर से उठने के बाद एक महीने से अपनी मां की तलाश में दर-दर भटक रहे युवक को उसकी मां सकुशल वापस मिली। 23 जनवरी को ग्राम धुनी नंदप्रयाग चमोली से मानसिक रूप से विक्षिप्त सावित्री देवी बिना बताए कहीं निकल गई थी। सावित्री देवी के पति का काफी समय पूर्व स्वर्ग वास हो चुका था और इकलौता बेटा बिपिन जो कि चंडीगढ़ में दसवीं की पढ़ाई कर रहा है। बिना बताए घर से चले जाने की सूचना चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहे बेटे को लगी तो बिपिन मां की तलाश में दर-दर भटकता रहा लेकिन सफलता नही मिली।
इसी बीच कोतवाली मंगलौर को सूचना प्राप्त हुई कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला मंगलोर क्षेत्र में घूम रही है। महिला कांस्टेबल की मदद से उक्त महिला को थाने पर लाया गया। महिला हल्की-फुल्की अपनी भाषा बोल रही थी। महिला के कुछ शब्द पकड़ में आने के पश्चात अलग-अलग गाांव के प्रधानों से संपर्क कर महिला के ग्राम प्रधान से संपर्क हुआ। पुष्टि होने पर बेटे का मोबाइल नंबर लेकर उसकी माता की कुशलता के बारे मे बताया गया।
खबर मिलते ही बेटा अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ चंडीगढ़ से मंगलौर थाने पहुंचा और मां को सुरक्षित पाकर बालक अपनी मां से लिपटकर रोने लगा और मंगलौर पुलिस का उत्तराखंड पुलिस का आभार
जताया।