जाखल पालिका में मतदान करवाने को पहुंची पोलिंग पार्टियां
फतेहाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। जिले की जाखल नगरपालिका के प्रधान व पार्षद पदों को लेकर रविवार को मतदान होगा। इसके लिए प्रशासन ने जहां सभी तैयारियां पूरी कर ली है वहीं चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार भी अंतिम दिन मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे। जाखल नगरपालिका के प्रधान पद के लिए भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र मित्तल व आजाद उम्मीदवार कामरा के बीच सीधी टक्कर है। शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम नायब सिंह सैनी ने यहां जनसभा को संबोधित किया था। रविवार 2 मार्च को नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षदों के चुनाव के लिए 14 बूथों पर प्रात: 8 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान से पूर्व मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि नगरपालिका आम चुनावों को शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराएं। शनिवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडक़े में पोलिंग पार्टियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए चुनाव सामग्री वितरण कर उन्हें निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया। रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने सभी पोलिंग पार्टियों से कहा कि आयोग की गाइडलाइन व नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित करते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया जाए। सभी पोलिंग पार्टियां बूथ पर जाने से पहले एक बार अपने सामान को अच्छी प्रकार से जांच लें। उन्होंने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए यह जरूरी है कि अधिकारियों को चुनाव सम्बंधी प्रक्रिया के सभी पहलुओं की जानकारी हो। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व पोलिंग पार्टियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टिंयां मॉक पोल अवश्य करवाएं और निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करवाएं। उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान में रखना होगा कि पीठासीन अधिकारी ने अपनी डायरी सहित सभी फार्म सही तरीके से भरे जाए। मतदान के दिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इससे पहले सभी पोलिंग पार्टियों को अंतिम रिहर्सल भी दी गई जहां सभी पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान से संबंधित सभी फार्म को भरने के लिए विस्तार पूर्वक समझाया गया। इस मौके पर सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार जाखल रसविन्द्र सिंह व बीडीपीओ किन्नी गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।