उत्तरकाशी के जंगलों में नहीं थम रहा आग का तांडव, चारों तरफ छाया धुआं

उत्तरकाशी, 21 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड में सबसे घने जंगलों में से उत्तरकाशी के जंगल एक बार फिर धधकने लगे हैं। आग लगातार फैलती जा रही है और वन विभाग की तमाम कोशिशें नाकाम होती जा रही हैं।

यहां मुखेम रेंज के कुटेटी, निराकोट जंगल में भीषण आग लगी है। इसकी वजह से आसपास क्षेत्र में काफी दूर तक धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। इस बार उत्तरकाशी में ठंड के मौसम में बारिश कम होने से जंगल शुष्क बने हुए हैं, जिससे जंगल में आग ज्यादा फैल रही है।

वन विभाग के मुताबिक, ये आग शरारती तत्वों द्वारा लगाई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग की सूचना मिलते ही फायर की टीमें भेजी जा रही हैं।

प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी ने बताया कि लगभग 50-60 हेक्टेयर भूमि में आग फैली हुई है। वन विभाग के एसडीओ से लेकर लगभग डेढ़ सौ वनकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। जिन स्थानों पर आग लगी है वहां बहुत डेंजर जोन है। आग लगने का मुख्य कारण ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ गांव के लोग चीड़ के पत्तों पर आग लगा देते हैं जिससे हरी घास आ जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें जिला प्रशासन से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। हम इसमें मुकदमे भी पंजीकृत कर रहे हैं।