फरवरी के ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ की दौड़ में स्मिथ, गिल और फिलिप्स
नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को फरवरी के ‘आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ की दौड़ में तीन खिलाड़ियों को नामित किया है। इनमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स हैं।
आईसीसी ने इन खिलाड़ियों का चयन ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे, भारत और इंग्लैंड की घरेलू वनडे सीरीज, पाकिस्तान में हुए त्रिकोणीय सीरीज (पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए किया है।
स्टीव स्मिथ – एशिया में शानदार प्रदर्शन
स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने दो मैचों में 141 और 131 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 136.00 रहा। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
वनडे सीरीज में हालांकि वह ज्यादा रन नहीं बना सके और उन्होंने 12 और 29 रन बनाए। इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, जो उनके करियर का आखिरी वनडे टूर्नामेंट रहा, उसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ 19 रन* बनाए।
शुभमन गिल – बेहतरीन फॉर्म में भारतीय ओपनर
फरवरी में खेले गए 5 वनडे मैचों में शुभमन गिल ने 406 रन बनाए, उनका औसत 101.50 और स्ट्राइक रेट 94.19 रहा।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 87 (नागपुर), 60 (कटक) और 112 (अहमदाबाद) रन बनाए। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड और आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान मिला।
उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी जबरदस्त शुरुआत की, जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन और पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण 46 रन बनाए।
ग्लेन फिलिप्स – ऑलराउंडर का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के लिए फील्डिंग में हमेशा बेहतरीन रहने वाले ग्लेन फिलिप्स ने बल्ले से भी दम दिखाया। उन्होंने 5 वनडे मैचों में 236 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 124.21 रहा। साथ ही उन्होंने एक विकेट भी लिया।
उन्होंने पाकिस्तान में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज में तीन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 106 रन (लाहौर), दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 रन (लाहौर), और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन (कराची) बनाए।
इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 61 रन (कराची) और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 21 रन (रावलपिंडी) बनाए।
—————