फतेहाबाद : गेहूं के खेत में लगी आग, 10 एकड़ में खड़ी फसल नष्ट

फतेहाबाद : गेहूं के खेत में लगी आग, 10 एकड़ में खड़ी फसल नष्ट

फतेहाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। गेहूं कटाई का काम तेज होते ही खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई है। बुधवार को शहर के साथ लगती ढाणी रूपनगर के खेतों में अचानक पकी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई। फसल में आग की सूचना मिलते ही किसानों में हडकंप मच गया और काफी संख्या में किसान मौके पर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर दिया। किसानों ने पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग के लगातार फैलाव को देखते हुए इस बारे में फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फतेहाबाद से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और दमकल कर्मचारियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार ढाणी रूपनगर के किसान पुरुषोत्तम, हंसराज, रोशन, रणजीत व उसके पड़ोसी किसानों के खेतों में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। गेहूं की पकी हुई फसल होने के कारण आग तेजी से बढऩे लगी। हवा के कारण आग को किसान रोक नहीं पाए। इसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आग को तेजी से फैलता देखकर दमकल कर्मचारियों ने और गाडिय़ों को मौके पर बुलाया। आगजनी की इस घटना से करीब 10 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर स्वाह हो गई। किसानों का कहना है कि खेतों के साथ ही बस्ती बनी हुई है, अगर आग ज्यादा फैलती तो इस बस्ती के मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता था।