शिक्षा मंत्री के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में शुरू हुई री-चेकिंग की व्यवस्था
जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने इस वर्ष से बोर्ड की परीक्षा में गणित विषय में री-टोटलिंग के साथ-साथ री-चेकिंग की व्यवस्था का भी प्रावधान प्रारंभ कर दिया है।
बोर्ड द्वारा जारी आदेश अनुसार गणित विषय संख्या नाै में बोर्ड परीक्षा सत्र 25-26 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की जाएगी। यदि व्यवस्था गणित विषय में सफल रही तो आगामी वर्षों में सभी विषय में री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग का प्रावधान भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।
—————