जैसलमेर का पारा पहुंचा @46, पूर्वी राजस्थान में कल आंधी-बारिश संभव
जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। नए पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से 17-18 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश व आंधी चलने की संभावना है। वहीं बाकी शहरों में गर्मी का दौर लगातार बना हुआ है। 46 डिग्री के साथ जैसलमेर में दिन और 29.6 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। जयपुर के पारे में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जयपुर का अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के तापमान में 0.6 और रात के तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 17-18 अप्रेल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं थंडरस्टोर्म,मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी दर्ज होने की संभावना है। राज्य में आगामी 3 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 अप्रेल को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने तथा अनेक भागों में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी 18 अप्रेल तक कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव की प्रबल संभावना है।
प्रमुख शहरों का तापमान
जैसलमेर 46
फलौदी 44.8
बाड़मेर 44.5
श्रीगंगानगर 44.3
बीकानेर 44.2
चित्तौड़गढ़ 43
चूरू 42.6
जालौर 42.3
—————