जैन संतों पर हुआ हमला जैन समाज की आस्था-विश्वास व अहिंसा के सिद्धांतों का अपमान : हरीश जैन

जैन संतों पर हुआ हमला जैन समाज की आस्था-विश्वास व अहिंसा के सिद्धांतों का अपमान : हरीश जैन

कोंडागांव, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिल मुख्यालय में जैन समाज के सदस्याें ने मध्य प्रदेश के नीमच ज़िले की जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कछाला में जैन संतों पर हुए कायराना हमले के विरोध में आज बुधवार सुबह 10 बजे ओसवाल भवन से एक शांतिपूर्ण रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर एक ज्ञापन सौंपकर आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। जैन समाज के अध्यक्ष हरीश जैन ने बताया कि 13 अप्रैल को जैन समाज के मुनिराज अपने विहार के दौरान ग्राम कछाला के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे थे। उसी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने संतों से लूट-पाट के इरादे से मारपीट की और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। यह हमला न केवल जैन समाज की आस्था और विश्वास पर चोट है, बल्कि मानवीय मूल्यों, शांति और अहिंसा के सिद्धांतों का भी घोर अपमान है। उन्हाेंने बताया कि ज्ञापन में इस बात को भी रेखांकित किया गया कि जैन संत निःस्वार्थ और तपस्वी जीवन जीते हैं, जो किसी भी प्रकार की संपत्ति नहीं रखते। वे केवल शुद्ध शाकाहारी घरों से भिक्षा में भोजन ग्रहण करते हैं। इस दृष्टि से उन पर किया गया हमला निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य है।

—————