पन्ना: झपकी आने से बाइक से गिरी महिला, इलाज के दौरान मौत
पन्ना, 16 अप्रैल (हि.स.)। ससुराल से अपने भाई के साथ बाइक में बैठकर मायके अजयगढ़ के पास ग्राम पिस्टा आ रही महिला को नींद की झपकी आने से वह बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई जिसकी अजयगढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
बताया गया है कि बुधवार दोपहर 12 बजे अजय यादव अपनी बहन लक्ष्मी यादव पति रोहित यादव उम्र 22 वर्ष को लेकर करतल से पिष्टा आ रहा था तभी बाबूपुर के पास अचानक लक्ष्मी को नींद की झपका आने से बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस पर अजयगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया, उक्त घटना से दोनों परिवारों में मातम का माहौल बताया जा रहा है। अजयगढ़ थाना पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम उपरांत मृतिका का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। उत्तर प्रदेश की घटना होने के कारण पंचनामा व कथन लेकर जीरो पर कायमी कर मामला नरैनी थाना भेज दिया जाएगा।
—————