मुंबई, 21 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय महिला टीम ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 43 और स्नेह राणा 4 रन बनाकर खेल रही हैं।
पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया से 121 रन पीछे है। भारत की तरफ से एक मात्र विकेट शेफाली वर्मा का गिरा है, जिन्हें जोस जोनासेन ने अपना शिकार बनाया है, शेफाली ने 59 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 219 रन बनाए।
मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 77.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैकग्राथ ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए। ताहिला के अलावा बेथ मूनी ने 40 और एलिसा हीली ने 38 रन बनाए। इन तीनों के अलावा किम गर्थ ने नाबाद 28 रन बनाए।
भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 4, स्नेह राणा ने 3 और दीप्ती शर्मा ने 2 विकेट लिए।