तेंदूपत्ता तोड़ने पर प्रतिबंध लगाने के विराेध में कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन कर निकाली रैली
बीजापुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ में आज गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने प्रदेश के तेंदूपत्ता नीति के विरोध और जिले के विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर विशाल रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी भैरमगढ़ को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस के बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने धरना प्रदर्शन में कहा कि भाजपा सरकार की ग़लत तेंदूपत्ता नीति के कारण पामेड़, कुटरू और भैरमगढ़ क्षेत्र सहित जिले के अनेक गांवो में निवास करने वाले ग़रीब आदिवासियों को तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन 2025 में तेंदूपत्ता तोड़ने नहीं दिया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि बीजापुर जैसे पिछड़े क्षेत्र का ग़रीब आदिवासी आर्थिक रूप से मजबूत होकर अपने परिवार का पालन पोषण करे। भाजपा सरकार की नीतियों से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार ग़रीब और आदिवासी विरोधी है, इसलिए भाजपा सरकार हमेशा आदिवासी विरोधी नीतियां बनाती है, ताकि आदिवासी हमेशा आर्थिक रूप से कमजोर और ग़रीब रहे।
विक्रम मंडावी ने कहा कि भाजपा सरकार के समय बीजापुर जैसे आदिवासी जिले में साप्ताहिक बाजारों और 400 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने का काम किया था, वहीं कांग्रेस की सरकार ने उस्परी जैसे गांवों में साप्ताहिक बाजार खोला, जिले में बंद पड़े सरकारी स्कूलों को दोबारा खोलने का काम किया है। लेकिन भाजपा सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद फिर से उस्परी जैसे गांवों के साप्ताहिक बाजारों को बंद कर दिया गया और आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार के दौरान खोले गए बंद स्कूलों को भाजपा सरकार द्वारा फिर से बंद कराया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान कहा था, कि सरकार बनने के बाद हर तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र में तेंदूपत्ता हितग्राहियों को तेंदूपत्ता का नगद भुगतान किया जाएगा। हर एक हितग्राही को चरण पादुका और तेंदूपत्ता का बोनस 4500 रुपये प्रति मानक बोरा हितग्राहियों को दिया जाएगा, लेकिन तेंदूपत्ता सीजन 2024 का बोनस 4500 रुपये आज पर्यन्त तक किसी भी हितग्राही को नहीं दिया गया और न ही मोदी की गारंटी के तहत हितग्राहियों को चरण पादुका दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी भैरमगढ़ को सौंपे गए ज्ञापन में तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन 2025 में प्रति सौ गड्डी पर 700 रुपये दिये जाने, तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता फड़ों में ही नगद भुगतान करने, ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से तेंदूपत्ता की खरीद करने, वन अभ्यारण्य क्षेत्रों में सरकारी समितियों के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्रहण करने, जिन गांवों में तेंदूपत्ता फड़ नहीं है। उन गांवों में नए तेंदूपत्ता फड़ खोलने, तेंदूपत्ता फड़ मुंशियों के मानदेय में वृद्धि करते हुए प्रतिवर्ष 25 हजार प्रति फड़ मुंशियों को दिए जाने, बीजापुर जिले के पंचायतों में रोजगार नहीं मिलने के कारण जिले के ग्रामीण काम की तलाश में अन्य राज्यों को पलायन कर रहे हैं, इसलिए ग्रामीणों को पंचायतों में ही रोजगार उपलब्ध कराये ताकि पलायन को रोका जा सके।
इस दौरान दंतेवाड़ा की पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत बीजापुर के पूर्व अध्यक्ष शंकर कुडियम, नगर पंचायत भैरमगढ़ की अध्यक्ष सुखमती मांझी, लच्छूराम मौर्य, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, वरिष्ठ कांग्रेसी नकुल ठाकुर, मनधर नाग, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतकुमारी मंडावी, पार्वती कश्यप, पूर्व जनपद अध्यक्ष दशरत कुंजाम, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, हीरालाल मंडावी, ब्लॉक कांग्रेस कुटरू के अध्यक्ष शैलेश मंडावी, गंगालूर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मंगल राम राना, जनपद सदस्य बोधी ताती, गोटा बिच्छेम, लक्ष्मण कुरसम, रतन कश्यप, कांग्रेस आईटी सेल के नेता मोहित चौहान और शमशेर खान सहित जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
—————