पानीपत पुलिस ने शराब का अवैध ठेका चला रहे युवक को किया गिरफ्तार

पानीपत पुलिस ने शराब का अवैध ठेका चला रहे युवक को किया गिरफ्तार

पानीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने अवैध रूप से शराब का ठेका चला रहे युवक को 85 बोतल देसी व अंग्रेजी शराब की और 13 बीयर की बोतलों सहित गिरफ्तार किया है

थाना मतलौडा प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन ने बताया कि थाना मतलौडा पुलिस की एक टीम बुधवार को गश्त के दौरान शेरा गांव में मौजूद थी। तभी पुलिस टीम को श्रीराम किरयाणा स्टोर के सामने एक शराब ठेका खुला दिखाई दिया।

पुलिस टीम ने ठेके पर बैठे युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान आदर्श पुत्र सुभाष चंद्र पाल निवासी चचा संडा कन्नौज यूपी के रूप में बताई। ठेके व उसमे रखी शराब के कागजात दिखाने के लिए कहा तो युवक ने कोई भी कागजात पेश नहीं किया।

पुलिस टीम ने आबकारी निरीक्षक रामफल ने जांच की तो कोई ठोस दस्तावेज नही मिला।

पूछताछ करने पर युवक ने बताया उक्त ठेका गांव नारा निवासी शराब ठेकेदार चांद का है।

अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना मतलौडा में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया ।

—————