राष्ट्रीय अग्निशामन जागरूकता सप्ताह के तहत व्यापारियों को किया गया जागरूक

राष्ट्रीय अग्निशामन जागरूकता सप्ताह के तहत व्यापारियों को किया गया जागरूक

रामगढ़, 17 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ के श्री श्याम कॉप्लेक्स परिसर में राष्ट्रीय अग्निशामन जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित कर आग से बचने के उपाय बताए गए। 14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय जागरूकता के अंतर्गत लोगों को यह बताया जा रहा है कि किस तरह आग लगने पर अपने आप को बचाव को किया जाए। रामगढ़ फायर स्टेशन के प्रमुख अधिकारी महेंद्र सिंह और मोहम्मद अब्बास खान के साथ विस्तार से इसके बारे में समझाया।

उन्होंने श्री श्याम कॉप्लेक्स परिसर के सामने आग लगवा कर फायर डिस्टिंग्विशर से किस तरह आग को बुझाना चाहिए। इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान गैस सिलेंडर में आग लगवा कर यह बताया कि इसके ऊपर तुरंत कोई बाल्टी ढकें, घबराएं नहीं और अगर बाल्टी उपलब्ध नहीं हो सके तो गीला मोटा कपड़ा अपने हाथ को छुपा कर इसके ऊपर ढक देंगे और अगर यह भी संभव न हो तो जहां से गैस निकल रही है उसे लाक को बंद करने का प्रयास करें। घबराने से नुकसान ज्यादा हो सकता है। फिर उन्होंने बताया कि आग लगने पर तुरंत फायर इक्विपमेंट के लिए लगाई गई मोटर को दौड़कर रनिंग पोजीशन में लाएं और जो पाइप है उसको तेजी से खोलते हुए इसके पानी को चालू करें और मजबूती से पकड़ें क्योंकि अगर इसको मजबूती से नहीं पकड़ा गया तो मोटर द्वारा प्रेशर से संचालित पानी आपको चोट पहुंचा सकता है, इसलिए पूरी मजबूती के साथ इसके नोब को पकड़ा जाए। अगर ऊपर इलेक्ट्रिकल खुले वायर हो तो इसका ध्यान रखें क्योंकि वह करंट आपको लग सकता है। अगर उस समय बिजली चली जाए तो तुरंत जनरेटर को स्टार्ट करें और मोटर को चालू रखें ताकि पानी का प्रवाह जारी रहे। आग लगने पर हो सकता है कोई व्यक्ति घायल हो जाए तो उसे किस तरह अपने कंधे पर एक हाथ पकड़ कर और उसके दोनों पांव के बीच में एक हाथ फंसा कर उसे उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए । आसपास एंबुलेंस की सेवा हो तो उसे उसको वहां पर पहुंचाना चाहिए। उन्होंने बताया कि रात्रि में परिसर में जहां तक संभव हो सके इलेक्ट्रिक के मैन स्विच को ऑफ रखें सिर्फ बाहर की लिए लाइट जारी रखें क्योंकि शॉर्ट सर्किट से और तेज गर्मी के कारण भी आग लग सकती है। उन्होंने बताया कि आपके परिसर में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें। आपकी फायर को बुझाने के लिए जो हजारों लीटर की टंकियां बनी हुई है उसको हमेशा फुल रखें। साथ-साथ उन्होंने फायर स्टेशन का नंबर भी जारी किया। अपने परिसर में कई स्थानों पर फायर ब्रिगेड का नंबर लगाकर बोर्ड में लिखें ताकि तत्काल कार्रवाई हो सके। उन्होंने बताया कि हमारी फायर ब्रिगेड 24 घंटे सातों दिन हमेशा तैयार रहती है और हम लोग सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

—————