योजनाओं की समीक्षा को पहुंचे अपर सचिव, दिए कई निर्देश
नैनीताल, 18 अप्रैल (हि.स.)। शासन के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड शासन के अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने नैनीताल जिले के धारी विकास खण्ड सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की और स्थलीय निरीक्षण किया। धारी के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य, पशुपालन, बाल विकास, कृषि, उद्यान, शिक्षा, ग्राम्य विकास, पीएमजीएसवाई, लघु सिंचाई, समाज कल्याण व अन्य विभागों की प्रगति की जानकारी ली और बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने, सीएम हेल्पलाइन की नियमित समीक्षा करने तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण विभाग को पेंशन व छात्रवृत्ति योजनाओं में पात्रता पूर्व स्वीकृति हेतु त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं कृषि व उद्यान विभाग को ड्रैगन फ्रूट, पॉलीहाउस वितरण जैसी योजनाओं का लाभ पात्र कास्तकारों तक पहुँचाने व व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। अपर सचिव ने ग्राम पंचायत सरना में लघु सिंचाई के ग्रेविटी हाइड्रम व मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता संतोषजनक पाई।
ग्राम पंचायत सुनकिया में ‘दीदी भुली’ स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण किया व गजार में सांसद निधि के अंतर्गत स्वीकृत कक्षा कक्ष निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ‘लखपति दीदी’ रेनू देवी से वार्ता कर आजीविका मिशन की जानकारी भी ली। उन्होंने आईटीआई टाड़ी पोखराड व स्थानीय बाजार कसियालेख का औचक निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने की सलाह दी। साथ ही धारी-कसियालेख मोटर मार्ग की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।