बनभूलपुरा में 18 अवैध मदरसे सील

बनभूलपुरा में 18 अवैध मदरसे सील

हल्द्वानी, 18 अप्रैल (हि.स.)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 अवैध रूप से संचालित मदरसों को सील कर दिया है। इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिला और इन्हीं दिनों में इन मदरसों का संचालन शुरू हुआ। डब्बू ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हमेशा वैध कार्यों को बढ़ावा देती है और किसी को भी बेवजह परेशान करने की मंशा नहीं रखती। डेमोग्राफी परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है, लेकिन जो भी समाज और संस्कृति के खिलाफ कार्य करेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।