गौरव एनयूजे-आई नैनीातल के नगर अध्यक्ष निर्वाचित
नैनीताल, 19 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया-उत्तराखंड की नैनीताल नगर इकाई के चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुए। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गौरव जोशी को बहुमत के आधार पर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।
यह निर्वाचन प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी तथा पूर्व मंडल महामंत्री रवि पांडे के दिशा-निर्देशों में आयोजित हुआ। निर्वाचन समिति में जिला अध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’, जिला महामंत्री राजू पांडे, जिला कोषाध्यक्ष शीतल तिवारी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य सैय्यद इमाम ने नियम संगत प्रक्रिया के तहत मतदान और मतगणना कराई। निर्वाचन प्रक्रिया में नैनीताल से लेकर गरमपानी, खैरना, भवाली, भीमताल, ज्योलीकोट व मुक्तेश्वर क्षेत्र के पत्रकार भी शामिल हुए। इसके बाद गौरव जोशी को अध्यक्ष निर्वाचित करने की विधिवत घोषणा की गई।