उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में कमल और जतिन तथा इंटर में अनुष्का टॉपर

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में कमल और जतिन तथा इंटर में अनुष्का टॉपर

देहरादून, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल हाईस्कूल में कुल 90.77 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं में 83.23 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। हाईस्कूल में 88.20 प्रतिशत छात्र तथा 93.25 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। इंटरमीडिएट में 86.20 प्रतिशत छात्राएं और 80.10 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की।

इस वर्ष 10वीं में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से दो छात्रों ने प्राप्त किया है। बागेश्वर के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा के छात्र कमल सिंह चौहान व हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र जतिन जोशी ने हाईस्कूल में टॉप किया है। दोनों के 500 में से 496 अंक आए अर्थात 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज बदासी की छात्रा अनुष्का राणा ने इंटर में 500 में से 493 अंक लाकर टॉप किया है। उन्होंने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों को दी बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी छात्राें काे शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप लोग इसी तरह सफलता के नए सोपान छूते जाएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र इस बार सफल नहीं हो सके, निराश न हों, असफलता अंत नहीं बल्कि एक नए संकल्प की शुरुआत है। आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ पुनः प्रयास करें।

————————-