रक्तदान से मिलती है किसी को नई जिंदगी : नवीनचंद्र
खूंटी, 19 अप्रैल (हि.स.)। तोरपा थाना परिसर में सदर अस्पताल खूंटी के प्रखंड प्रशासन के सौजन्य से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 12 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर तोरपा कें प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झाा ने कहा कि रक्तदान शिविर आयोजित करने का उद्देश ब्लड बैंक में विभिन्न समूहों के खून की कमी को दूर करना और ब्लड बैंक में विभन्न समूहों के रक्त का न्यूनतम स्टॉक बनाए रखना है। उन्होंनें कहा कि जिले के सभी जरूरतमंदों के लिए खून की उपलब्धतता सुनिश्चित करना है।
बीडीओ ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति कें रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है, बल्कि शरीर विज्ञानियों के अनुसार नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात कि रक्तदान को महादान बताया गया है, क्योंकि इससे हम किसी को जीवन प्रदान कर पाते हैं। बीडीओं ने लोगों से अपील की कि इस अभियान का हिस्सा बनें और लोगों का कीमती जीवन बचाने में योगदान दें।
—————