बाइक चोरी के आठ आरोपित गिरफ्तार
बिजनौर, 21 अप्रैल ( हि.स.)। कोतवाली शहर पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपित शादी समारोह, अस्पताल और मॉल जैसी सार्वजनिक जगहों से रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे।
थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपिताें में अल्तमश, समीर, दानिश, पीयूष, शादाब उर्फ कब्बा, कैलाश, दरांश और नीरज शामिल हैं। सभी आरोपित बिजनौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपिताें ने स्वीकार किया कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे और उनके नंबर प्लेट बदलकर व रंग-रूप बदलकर बेच देते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपित चोरी की बाइकों पर ब्लैक लेमिनेशन चढ़ाकर उन्हें मॉडिफाई कर देते थे। ताकि आसानी ओ पहचान में न आए। ये लोग ग्रुप में काम करते थे। कुछ रेकी करते जबकि कुछ लॉक तोड़ने और बाइक ले जाने में लगे रहते।