आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मृत्युदंड दिया जाए : अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद
मुरादाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मुरादाबाद इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना में शामिल सभी आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड मृत्युदंड दिया जाए।
इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंदू यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी व प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, मृतकों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता एवं मृतक के एक परिजन को सरकारी सेवा प्रदान की जाए।
इस दौरान विभाग महामंत्री गौरव सैनी, अक्षय शुक्ला, गंगा राणा, जतिन प्रजापति, अमित कश्यप, अरुण, दीप खुराना, संदीप, अमन, देवीलाल, आनंद प्रजापति, चरण सिंह, नेमचंद्र, अभिषेक श्रीवास्तव, दिशांत सैनी, शिवम प्रजापति आदि मौजूद रहे।