जबलपुर : पहलगाम हमले पर मो. औसाफ़ ने किया आपत्तिजनक कमेंट, पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

जबलपुर : पहलगाम हमले पर मो. औसाफ़ ने किया आपत्तिजनक कमेंट, पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

जबलपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश स्तब्ध है। लोग वहां दिवंगत हुए लोगो को श्रद्धांजलि दी रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मोहम्मद ओसाफ के द्वारा इस संवेदनशील मुद्दे पर भावनाएं भड़काने वाला कमेंट किया गया, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। बजरंग दल जबलपुर विभाग सुरक्षा प्रमुख विकास खरे, अभय श्रीवास्तव, सिद्धार्थ रैकवार ने हनुमानताल थाना प्रभारी से इस पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए इस पर संज्ञान लेने को कहा। जिस पर थाना प्रभारी धीरज राज ने उक्त टिप्पणी पर मामला दर्ज करते हुए आईडी धारक ओसाफ खान निवासी आनंद नगर को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि पहलगाम में हुए नर संहार में एक महिला जिसके पति को आतंकवादीयों ने गोली मार दी थी को लेकर ओसफ़ खान ने अभद्र टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ अपराध क्रमांक 287/25 धारा 196(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी द्वारा किए गए कृत्य से लोगों में आक्रोश है, लिहाजा पुलिस ने उसे धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। हमलावरों ने पर्यटकों की निर्ममता से हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरा देश शौक में डूबा है। सेना आतंकियों को तलाश रही है।

घटना की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया पर निगाह रखते हुए लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी के द्वारा सोशल मीडिया सेल को निर्देशित किया गया कि घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर होने वाले पोस्ट एवं कमेंट्स की लगातार नजर रखी जाए। एसपी जबलपुर ने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट शेयर और फॉरवर्ड न करने की अपील की है।

—————