स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नशा न करने की छात्रों ने ली शपथ
चंपावत, 24 अप्रैल (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट की एंटी ड्रग सेल द्वारा “ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें” अभियान के तहत एक शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ रहने और समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करने की शपथ दिलवाई।
प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले शारीरिक, मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक हानियों से अवगत कराते हुए स्वस्थ एवं आनंदमय जीवन जीने की सलाह दी। छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को आश्वासन दिया कि वह जीवन भर नशे से दूर रहेंगे और अपने जीवन को सकारात्मक कार्यों में लगाएंगे।
शपथ कार्यक्रम में एंटी ड्रग सेल की नोडल डॉ. लता कैड़ा, सदस्य डॉ सुमन पांडे, शोध छात्र नवीन राय, कुमारी सुमन, श्री रमेश चंद्र भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, छात्रसंघ पदाधिकारी तथा अनेक छात्र-छात्राएं शामिल थे।