कोर्ट ने मृत बीएचयू छात्र के विवेचना की प्रगति रिपोर्ट पेश करने का सरकार को दिया समय

प्रयागराज, 21 दिसम्बर (हि.स.)। वाराणसी के लंका थानें से लापता बीएचयू छात्र के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवेचना की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का समय दिया है और याचिका को सुनवाई हेतु 12 जनवरी को पेश करने का निर्देश दिया है।

यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम के गुप्ता तथा न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम की खंडपीठ ने अधिवक्ता सौरभ तिवारी की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। कहा गया कि बीएचयू वाराणसी के छात्र शिव कुमार त्रिवेदी लंका थाना, वाराणसी से फरवरी 2020 में संदेहास्पद परिस्थिति में लापता हो गया। जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई। इस दौरान छात्र की लाश एक तालाब में पाई गई।

अधिवक्ता सौरभ ने कहा कि लंका थाने के 8 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। किंतु विवेचना की कोई प्रगति नहीं हो रही है।