गुरुग्राम : अवैध कालोनियों में चला डीटीपी का बुलडोजर, कई निर्माण गिराए
– वर्ल्ड कॉलेज के पीछे पनप रही अवैध कालोनियों में चला डीटीपी का पीला पंजा
गुरुग्राम, 24 अप्रैल (हि.स.)। जिला नगर योजनाकार विभाग (डीटीपी) का गुरुवार को अवैध कालोनियों में बनें निर्माणों पर पीला पंजा चला। डीटीपी की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन डीटीपी ने कई निर्माणों को तोड़ दिया और आगे से अवैध निर्माण ना करने की चेतावनी दी।
एटीपी अनीश ग्रोवर के नेतृत्व में टीम दोपहर लगभग 2 बजे टीम वर्ल्ड कॉलेज के पीछे पनप रही अवैध कालोनियों में बने निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए पहुंच गई। कालोनी में बुलडोजर देखकर लोगों में हड़कंप मचना शुरू हो गया। लोगों ने अवैध निर्माण पर हो रही इस कार्रवाई का जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि विभाग ने बिना सूचना दिए यह कार्रवाई की है। वहीं एटीपी ने स्पष्ट किया कि बार बार लोगों को विभाग की ओर से चेतावनी दी जाती है कि वे अवैध कालोनियों में प्लॉट ना खरीदे।
एटीपी अनीश ग्रोवर ने बताया कि विभाग का उद्देश्य अवैध कालोनियों को पनपने से रोकना है। फर्रूखनगर इलाके में तेजी से अवैध कालोनियां विकसित हो रही है। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियां विकसित ना हो इसके लिए विभाग की ओर से यह तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का भी सहारा लिया गया।