मीरजापुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। चुनार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 45 लाख की 450 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया। ये नशे के सौदागर अन्य जनपद से थोक मात्रा में हेरोइन ला छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर लोगों को बेचते हैं। हेरोइन का वजन करने के लिए इलेक्ट्रानिक तराजू साथ लेकर चलते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनार उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को बताया कि चुनार कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चुनार के बालू घाट गंगा पुल के पास से दीपक कुमार सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर निवासी सरैया सिकंदरपुर कोतवाली चुनार व अभिषेक सोनकर उर्फ मोनू पुत्र जगदीश सोनकर निवासी नागरपुर कोतवाली चुनार को गिरफ्तार किया। इनके पास से कुल 450 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 45 लाख), एक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रानिक तराजू, छोटी-छोटी पन्नी व हेरोइन बिक्री से संबंधित 700 रुपये नकद भी बरामद किया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को सीज कर दिया और गिरफ्तार आरोपितों के विरूद्ध चुनार कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई।
चोरी-छिपे बाहर से लाते हैं हेरोइन
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी-छिपे जनपद के बाहर से थोक मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन लाते हैं और मांग के अनुसार इलेक्ट्रानिक तराजू से तौलकर छोटी-छोटी पुड़िया में भरकर बिक्री करते हैं। इससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।