– बिहार व पश्चिम बंगाल तक करते हैं गोवंश की तस्करी
मीरजापुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार व पश्चिम बंगाल तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 81 गोवंश समेत दो तस्करों को गुरुवार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक पशु तस्कर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
25 हजार का इनामिया पशु तस्कर श्याम सुंदर (45 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी भरारी थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार, अनुज यादव (30) पुत्र कमला यादव निवासी पहेती थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर के साथ जंगल के रास्ते चोरी-छिपे भारी संख्या में गोवंश को मारपीट कर ले जा रहा था। अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्पर बाबा आश्रम को जाने वाले मार्ग पर तारादाह गांव के समीप तिराहे पर पुलिस को देख पशु तस्कर गिरफ्तारी से बचने के लिए अवैध असलहे से पुलिस पर हमला करने लगे। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में दोनों पशु तस्करों के पैर में गोली लग गई और वे घायल हो गए। पुलिस अभिरक्षा में पशु तस्करों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। गिरफ्तार पशु तस्करों के पास से दो तमंचा, छह कारतूस व 81 गोवंश बरामद किए गए। पुलिस अहरौरा थाने पर पशु तस्करों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चोरी-छिपे जंगल में इकठ्ठा करते हैं गोवंश
ये पशु तस्कर सहयोगियों के साथ मिलकर भारी संख्या में गोवंशों को जंगल के रास्ते चोरी-छिपे एक जगह इकठ्ठा कर बड़े वाहनों से बिहार व पश्चिम बंगाल भेजते हैं। पकड़े गए पशु तस्करों के विरूद्ध पूर्व में भी गो-तस्करी के कई मुकदमे दर्ज है।