देहरादून, 30 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार को नीत निरंतर नई ऊंचाई मिल रही है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से मंगलवार को बहु प्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का शुभारंभ हो चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि इस हवाई सेवा के शुरू होने से यहां स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके माध्यम से सीमांत क्षेत्रों का पर्यटन भी और अधिक विस्तारित होगा जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने इस हेली सेवा के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार प्रकट किया है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर पर भी चर्चा की है।