महात्मा गांधी ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का दिखाया रास्ता : संजय

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

सुलतानपुर , 30 जनवरी। महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर आयोजित सभा में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई ।

नगर के सुपरमार्केट स्थित महात्मा गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन समाजसेवी एवं भारतीय तैलिक साहू राठौर समाज के जिला युवा अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर संजय कुमार गुप्ता के तत्वावधान में मंगलवार को किया गया ।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री मनीष साहू ने गांधी के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी स्वयं एक विचारधारा थे । उनकी विचारधारा सिर्फ भारत तक ही सिमट कर नहीं रही ,अपितु पूरे विश्व को समेट लेने वाली सबसे मजबूत विचारधारा है । उनके अमोघ मन्त्र “अहिंसा ” का उनके न रहने के बाद भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण,दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला और तमाम लोगों ने इसका प्रयोग किया और इसके सुखद परिणाम भी मिले। उन्होंने आगे कहा कि गांधी अमर हैं,उनके विचार अमर हैं,उनका व्यक्तित्व अमर है। युवा जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में गांधी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने भारत की आजादी, विकास और समृद्धि के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गांधी जी के इस बलिदान की याद में और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 30 जनवरी का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन उन सभी शहीदों को भी याद किया जाता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। गांधी जी के साधारण व्यक्तित्व और साधनापूर्ण जीवन ने सिर्फ भारत को ही नहीं, बल्कि विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का रास्ता दिखाया। इस मौके पर जानकी प्रसाद साहू, अवधेश कुमार साहू,मुकेश लाल रावत,अरविंद रावत,उमाकांत टेनी,मोहित साहू और कृष्ण कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।