राष्ट्रीय खेल दिवस पर समिति ने वरिष्ठ खिलाड़ियों को किया सम्‍मानित

समारोह में पश्चिमी सिंहभूम ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, समिति अध्यक्ष डीके बनर्जी और डॉ शिव प्रसाद शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने कहा कि बुजुर्ग खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ऐसे आयोजन उनके भीतर की खेल भावना को पुनर्जीवित करते हैं और युवाओं को खेल के प्रति सजग और समर्पित होने की सीख देते हैं।

उन्होंने कहा कि एक सच्चा खिलाड़ी अपने खेल को जीवन भर जीता है, चाहे वह सक्रिय खेल जीवन से दूर क्यों न हो जाए। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज में खेल के महत्व को स्थापित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।

समारोह में ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश और समिति अध्यक्ष डीके बनर्जी ने भी अपने विचार रखा। कार्यक्रम में समिति के सचिव काबू दत्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन रमेश दास और शीतल बागे ने संयुक्त रूप से किया।

जिन वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, उनमें हॉकी से सलन मानकी, फुटबॉल से मोहम्मद सलीम, क्रिकेट से सज्जन कुमार शर्मा, एथलेटिक्स से महेश विश्वकर्मा, तीरंदाजी से एल मूर्ति, बैडमिंटन से भरत सेठिया, टेबल टेनिस से डॉ कैलाश नाथ, लॉन टेनिस से एन मुरलीधर राव, शतरंज से जहांगीर आलम अंसारी और योगासन से जसपाल सिंह जस्सी शामिल हैं।

समारोह में डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, मतलुब आलम, एम बिहारी, दिवाकर गोप, सुनीता पुरती, सुरसेन टोपनो, बिरजू रजक, जनक किशोर गोप, सूर्यकांत बोस, पंकज कुमार सिंह सहित समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।