मणिमहेश यात्रियों को पठानकोट तक मिलेगी निशुल्क बस सुविधा

मंत्री ने चंबा से भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए अधीक्षण अभियंता को अतिरिक्त मशीनरी और उपकरण लगाने को कहा गया है। उन्होंने बकाणी पुल से उपमंडल भरमौर की ओर पैदल जाकर राख-बग्गा सहित कई क्षेत्रों का जायजा लिया और भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली।

जगत सिंह नेगी ने लौटते समय श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया और भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने बताया कि घायल श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से चंबा पहुंचाया जा रहा है।

इससे पहले उन्होंने चक्की से लेकर कटोरी बंगला और राख-बग्गा तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत उदयपुर में घरों और स्कूलों में आए गाद-मलवे को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही जल शक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।