विकलांगों के उपकरण बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-7 के ई ब्लाक में विकलांगों से सम्बंधित उपकरण बनाने वाली गुप्ता ऑर्थो एड कम्पनी में बिजली की शार्ट शर्किट से आग लग गई। चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि घटना की सूचना पर पहले एक गाड़ी मौके पर भेजी गई थी, बाद में आग की भयावहता को देखते हुए चार गाड़ियां और भेजी गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जिस समय कम्पनी में आग लगी, कोई मौजूद नहीं था। इसलिए किसी के फंसे होने और हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी धुआं निकल रहा है। जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम कूलिंग का काम कर रही है।