कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने सोमवार को बताया कि हमले के विरोध में दोपहर 1 बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में लगातार फैलते नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग करना तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराना है। इस दौरान डीजीपी मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा जाएगा।