नाहरी का नाका स्थित बाबा रामदेव मंदिर में अभिषेक कर मनोहरी शृंगार किया जाएगा। बाबा को दाल, बाटी, चूरमा का भोग लगाया जाएगा। वीटी रोड मानसरोवर के वीर तेजाजी मंदिर में आयोजित होने वालेे मेले में हजारों भक्त हाजिरी देने उमड़ेंगे। सोडाला स्थित पुराने तेजाजी मंदिर में तेजाजी का मेला भरेगा। लूनियावास स्थित वीर तेजाजी धाम में तेजा बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर भजनों से बाबा को रिझाया जाएगा। खीर, पुए, पुड़ी, कच्चा नारियल का भोग लगाया जाएगा। श्रद्धालु अनाज और नारियल भेंट कर मनौती मांगेंगे। टोंक रोड के प्रहलादपुरा स्थित वीर तेजाजी मंदिर में श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
यहां भी भरेंगे मेले:
गोनेर रोड, मुरलीपुरा, हसनपुरा, मुहाना, सांगानेर, सांगा सेतु रोड, बम्बाला पुलिया, आदर्श नगर, अंबाबाड़ी, झोटवाड़ा, वीकेआई, अर्जुन नगर फाटक सहित अन्य जगहों पर भी तेजाजी दशमी और रामदेव जयंती भक्तिभाव के साथ मनाई जाएगी।
हाथोज गांव में सोमवार को दो दिवसीय श्री तेजा दशमी पर्व एवं मेला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। लोक कलाकारों ने भजन संध्या में तेजाजी का गुणगान किया। बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। मंगलवार को तेजाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगाया जाएगा। श्रद्धालु नारियल चढ़ाकर दंडवत प्रणाम करेंगे।