बरेली में भारी बारिश से जलभराव, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल तीन सितम्बर को बंद

हालांकि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूरा करने का आदेश दिया गया है। वहीं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए यह निर्णय विद्यालय प्रबंध समिति के विवेक पर छोड़ा गया है।

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों और सभी विद्यालय प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने कहा – “अत्यधिक वर्षा से विद्यालयों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 03 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षक व कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासनिक कार्य करेंगे।”