अधिवक्ता गोविन्द जोशी बने एनडीपीएस कोर्ट में स्पेशल पीपी

िवधि एवं विधिक कार्य विभाग के शासन सचिव सुरेश चंद्र बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मूलत::जोधपुर जिले के मथानियां गांव के निवासी जोशी पूर्व में नगर निगम जोधपुर, जोधपुर विकास प्राधिकरण और अन्य कई विभागों के पैनल लॉयर रह चुके है वे वर्तमान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के भी पेनल अधिवक्ता है।