नारनौल: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय और नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र मिलकर करेंगे काम

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने बुधवार को बताया कि यह एमओयू शिक्षण और विकास के नए आयामों को सामने लाने में सक्षम होगा। इससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 की तारतम्यता में शोध व नवाचार को विकसित किया जाएगा। संयुक्त शोध परियोजनाओं, विद्यार्थी-शिक्षक विनिमय और संसाधनों की साझेदारी का संचालन किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि इससे कौशल आधारित कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन से संयुक्त रूप से संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और सम्मेलनों को बढ़ावा मिलेगा।

नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष प्रो. जसीम मोहम्मद ने बताया कि नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र राष्ट्र प्रथम के दृष्टिकोण के साथ कार्यरत है। नमो केंद्र राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत का समर्थन करने वाले शैक्षणिक अनुसंधान एवं नीतिगत सोच को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रो. जसीम ने हकेवि के साथ बातचीत को सार्थक एवं दूरदर्शी बताते हुए इस सहयोग को प्रभावशाली शैक्षणिक अवसर पैदा करने वाला बताया। समझौता ज्ञापन के अवसर पर मानविकी एवं समाज विज्ञान पीठ की अधिष्ठाता प्रो. पायल कंवर चंदेल, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार भी मौजूद रहे।